जमीन विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश

बेटियों को बेचने का आरोपफोटो विमल देव देंगेसंवाददाता,रांची रिम्स में भरती गुलाम हसन ने जमीन हड़पने के बाद भाई व उनके दोस्तों द्वारा मारपीट से तंग आकर रांची रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या का प्रयास किया था. उसे रिम्स में भरती कराया गया है. वह धनबाद के गोविंदपुर का निवासी है. उसने आरोप लगाया है उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:03 PM

बेटियों को बेचने का आरोपफोटो विमल देव देंगेसंवाददाता,रांची रिम्स में भरती गुलाम हसन ने जमीन हड़पने के बाद भाई व उनके दोस्तों द्वारा मारपीट से तंग आकर रांची रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या का प्रयास किया था. उसे रिम्स में भरती कराया गया है. वह धनबाद के गोविंदपुर का निवासी है. उसने आरोप लगाया है उसकी भाभी शाहिदा खातून ने उसके दो नाबालिग पुत्रियों को एक लाख में बेच दिया था. लेकिन किसी प्रकार उन्हें लोगों ने छुड़ाया. चौथी कक्षा की छात्रा नाबालिग पुत्री(12 वर्ष) ने बताया कि उसे उत्तरप्रदेश के एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया गया था. शाहिदा खातून रैकेट चलाती है. जिसने कई नाबालिग को शादी के नाम पर बेच दिया है.क्या है मामला गुलाम हसन ने बताया कि उसने अपनी जमीन का पॉवर ऑफ अटर्नी अपने भाई गुलाम हुसैन को दिया था. लेकिन उसका बड़ा भाई उसकी जमीन को बेचने लगा. जब उसने उस जमीन का पैसा मांगा तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी. उसके बाद उसने पॉवर ऑफ अटर्नी वापस ले लिया. इस संबंध में धनबाद कोर्ट में केस किया गया है. एक बार गवाही के दौरान बड़ा भाई गुलाम उसका दोस्त मोहन लाला,याकुब अंसारी और सुरेश विश्वकर्मा ने मारपीट की और केस वापस लेने की धमकी दी. मारपीट में घायल होने पर धनबाद पीएमसीएच में गुलाम हसन को भरती कराया गया था लेकिन पुलिस गोंविदपुर थाना का मामला होने के कारण केस नहीं किया. धनबाद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इधर रिम्स में बरियातू पुलिस ने गुलाम हसन का बयान लिया है.

Next Article

Exit mobile version