..लोगों पर चढ़ढ़ पिकनिक का खुमार…ओके
डकरा. नववर्ष के पहले दिन कोयलांचल के लोगों ने खूब मस्ती की. नये साल के स्वागत और वर्ष 2014 की विदाई को लेकर डकरा में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डकरा वीआइपी क्लब में क्षेत्र के सीसीएल अधिकारियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बंगाल व झारखंड के कलाकारों ने गीत […]
डकरा. नववर्ष के पहले दिन कोयलांचल के लोगों ने खूब मस्ती की. नये साल के स्वागत और वर्ष 2014 की विदाई को लेकर डकरा में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डकरा वीआइपी क्लब में क्षेत्र के सीसीएल अधिकारियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बंगाल व झारखंड के कलाकारों ने गीत व नृत्य से अधिकारियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उधर, बरटोला में फन क्लब भी गीत-संगीत का कार्यक्रम पेश किया गया. नये साल के स्वागत को लेकर डकरा गुरुद्वारा चौक, डकरा दुर्गा मंडप, केडीएच मानर्स कॉलोनी, मोहननगर, सुभाष नगर, मानकी, डकरा व टीकेतरी में कार्यक्रम हुआ. गुरुवार को दामोदर और सपही नदी के किनारे पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. सपही नदी के मानकी तट पर सबसे ज्यादा भीड़ थी.