मेघालय : बर्फीले स्वीमिंग पूल में मना नये साल जश्न
शिलांग. मेघालय में युवकों ने बर्फ से भरे स्वीमिंग पूल में छलांग लगा कर नये साल का जश्न मनाया. इस मौके पर उनके होठों पर विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी थी. यहां 25 बहादुर लोगों ने क्रिनोलीन स्वीमिंग पूल में डुबकी लगायी. पूल का तापमान शून्य था. यह परंपरा बीते 18 वर्षों से चली […]
शिलांग. मेघालय में युवकों ने बर्फ से भरे स्वीमिंग पूल में छलांग लगा कर नये साल का जश्न मनाया. इस मौके पर उनके होठों पर विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी थी. यहां 25 बहादुर लोगों ने क्रिनोलीन स्वीमिंग पूल में डुबकी लगायी. पूल का तापमान शून्य था. यह परंपरा बीते 18 वर्षों से चली आ रही है.