त्रिपुरा में दुर्घटनाओं में छह की मौत
अगरतला. दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य जख्मी हो गये. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ये दुर्घटनाएं त्रिपुरा के उत्तरी हिस्से में हुईं. पुलिस अधीक्षक (पुलिस नियंत्रण) उत्तम भौमिक ने कहा कि बुधवार रात क्षमता से बहुत ज्यादा भरी हुई जीप जब धलाई जिले में थलचेर्रा के […]
अगरतला. दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य जख्मी हो गये. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ये दुर्घटनाएं त्रिपुरा के उत्तरी हिस्से में हुईं. पुलिस अधीक्षक (पुलिस नियंत्रण) उत्तम भौमिक ने कहा कि बुधवार रात क्षमता से बहुत ज्यादा भरी हुई जीप जब धलाई जिले में थलचेर्रा के पास खड़ी पहाड़ी पर चढ़ रही थी, तभी अनियंत्रित होकर पहाड़ के नीचे खड्ड में गिर गयी. उन्होंने बताया कि चार आदिवासियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य आदिवासी की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये. घटनास्थल यहां से करीब 160 किलोमीटर दूर है.