वायब्रेंट गुजरात में केरी, मून सहित देश विदेश की हस्तियां होंगी शामिल
अहमदाबाद. इस बार के वायब्रेंट गुजरात समिट में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, यूएन महासचिव बान की-मून, विभिन्न देशों के पीएम, देश के 12 कैबिनेट मंत्री और दूत हिस्सा लेंगे. शिखर सम्मेलन 11 जनवरी से गांधीनगर में शुरू होने जा रहा है. गुजरात सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार भूटान के पीएम शेरिंग […]
अहमदाबाद. इस बार के वायब्रेंट गुजरात समिट में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी, यूएन महासचिव बान की-मून, विभिन्न देशों के पीएम, देश के 12 कैबिनेट मंत्री और दूत हिस्सा लेंगे. शिखर सम्मेलन 11 जनवरी से गांधीनगर में शुरू होने जा रहा है. गुजरात सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे और मकदुनिया के पीएम निकोला गुरूवेस्की सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन के दौरान ‘देशों के सम्मेलन में भाग लेनेवाले देशों में ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, नीदरलैंड, स्वीडन, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, इस्राइल, बहरीन और अफगानिस्तान शामिल हैं. इसके अलावा, देश की शीर्ष कंपनियों के साथ वैश्विक कंपनियों के 30 मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के इसमें शामिल होने की संभावना है.