नये साल के पहले दिन कई विभाग बंद रहे….ओके
-बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरणचान्हो़ झारखंड मंे नयी सरकार के गठन के साथ ही जिला से लेकर प्रखंड तक के अधिकारियों की कार्यशैली मंे बदलाव साफ दिखने लगा है़ चान्हो प्रखंड में यह बदलाव नये साल के पहले दिन ही देखने को मिला, जहां एक जनवरी को पूर्व की तरह विभिन्न विभागों में ताला बंद रखनेवाले […]
-बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरणचान्हो़ झारखंड मंे नयी सरकार के गठन के साथ ही जिला से लेकर प्रखंड तक के अधिकारियों की कार्यशैली मंे बदलाव साफ दिखने लगा है़ चान्हो प्रखंड में यह बदलाव नये साल के पहले दिन ही देखने को मिला, जहां एक जनवरी को पूर्व की तरह विभिन्न विभागों में ताला बंद रखनेवाले व कार्यालय में अनुपस्थित रहनेवाले कई कर्मचारियों को चान्हो बीडीओ ने शोकॉज जारी किया है़ बताया जा रहा है कि चान्हो बीडीओ प्रवीण कुमार ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के अलावा सीडीपीओ कार्यालय, प्रखंड संसाधन केंद्र व स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यालय मंे कई कर्मचारी बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले़ वहीं सीडीपीओ कार्यालय, प्रखंड संसाधन केंद्र व स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में ताला बंद था़ बीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों के अलावा बंद मिले विभाग के संबंधित सभी लोगों को शोकॉज जारी किया गया है़