खलारी में पिकनिक का दौर शुरू…ओके

फोटो :-खलारी. नये साल के आगमन पर खलारी में पिकनिक मनाने का दौर शुरू हो गया है. इससे पूर्व बुधवार की शाम युवक चौक-चौराहों पर वर्ष 2014 को विदा करने और वर्ष 2015 का स्वागत करने के लिए जुटे. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. रात के बारह बजते ही आतिशबाजी से क्षेत्र गूंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 6:02 PM

फोटो :-खलारी. नये साल के आगमन पर खलारी में पिकनिक मनाने का दौर शुरू हो गया है. इससे पूर्व बुधवार की शाम युवक चौक-चौराहों पर वर्ष 2014 को विदा करने और वर्ष 2015 का स्वागत करने के लिए जुटे. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. रात के बारह बजते ही आतिशबाजी से क्षेत्र गूंज उठा. एक जनवरी की सुबह पिकनिक स्पॉट पर लोग उमड़ पड़े. खलारी स्थित सपही नदी, दामोदर नदी तथा मैक्लुस्कीगंज के डेगाडेगी, चट्टी नदी, गांगुली बंगला, बूथफॉर्म व दामोदर नदी तट पर युवक टोलियां बना कर पिकनिक मनाते नजर आये. वहीं कई लोगों ने परिजनों केसाथ घर में हीं लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इधर, नववर्ष के पहले दिन केडी बाजार में सन्नाटा पसरा रही. दोपहर तक अधिकतर दुकानें नहीं खुलीं.

Next Article

Exit mobile version