टैगोर हिल में युवाओं की भीड़
रांची. मोरहाबादी-बोड़ेया रोड स्थित टैगोर हिल पर नये वर्ष के पहले दिन पिकनिक मनाने वालों की भीड़ जुटी. देर शाम तक लोग नये वर्ष की पार्टी मनाते रहे. सभी रांची के मनोरम दृश्य को अपने कैमरों में कैद करने की कोशिश कर रहे थे. सेल्फी को लेकर भी युवा उत्साहित दिखे. कोलकाता का कुछ परिवार […]
रांची. मोरहाबादी-बोड़ेया रोड स्थित टैगोर हिल पर नये वर्ष के पहले दिन पिकनिक मनाने वालों की भीड़ जुटी. देर शाम तक लोग नये वर्ष की पार्टी मनाते रहे. सभी रांची के मनोरम दृश्य को अपने कैमरों में कैद करने की कोशिश कर रहे थे. सेल्फी को लेकर भी युवा उत्साहित दिखे. कोलकाता का कुछ परिवार भी पिकनिक का आनंद लेने पहुंचा था. कुछ राम कृष्ण मिशन आश्रम भी पहुंचे.