ओके… हैदरनगर में की गयी अलाव की व्यवस्था
1 हुसपीएच 01-राजस्व कर्मचारी द्वारा की गयी अलाव की व्यवस्था.हैदरनगर, पलामूलगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए हुसैनाबाद के अंचल पदाधिकारी जितेंद्र मंडल द्वारा हैदरनगर में अलाव की व्यवस्था गुरुवार करायी गयी. यह व्यवस्था उंट के मुंह में जीरा के समान है. इतने बडे़ इलाके […]
1 हुसपीएच 01-राजस्व कर्मचारी द्वारा की गयी अलाव की व्यवस्था.हैदरनगर, पलामूलगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए हुसैनाबाद के अंचल पदाधिकारी जितेंद्र मंडल द्वारा हैदरनगर में अलाव की व्यवस्था गुरुवार करायी गयी. यह व्यवस्था उंट के मुंह में जीरा के समान है. इतने बडे़ इलाके में एक स्थान पर चार लकड़ी जला देने से गरीबों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. वहीं हैदरनगर बाजार के एक स्थान पर राजस्व कर्मचारी आलोक कुमार सिंह ने अलाव की व्यवस्था की है. अलाव की व्यवस्था बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों पर की जाती, तो कुछ लोग लाभान्वित हो पाते.