श्रम विभाग में तीन सौ से अधिक अनुदेशकों, लिपिकों का तबादला
वरीय संवाददाता, रांचीश्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से 2014 के अंतिम दिन तीन सौ से अधिक अनुदेशकों, लिपिकों का तबादला कर दिया गया. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशालय के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रीय कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में कार्यरत अनुदेशकों का तबादला किया गया है. विभागीय निदेशक की अध्यक्षता में गठित […]
वरीय संवाददाता, रांचीश्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से 2014 के अंतिम दिन तीन सौ से अधिक अनुदेशकों, लिपिकों का तबादला कर दिया गया. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशालय के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रीय कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में कार्यरत अनुदेशकों का तबादला किया गया है. विभागीय निदेशक की अध्यक्षता में गठित स्थापना समिति की अनुशंसा पर यह तबादला किया गया है. विभाग के उप निदेशक प्रशिक्षण शशि भूषण प्रसाद के हस्ताक्षर से तबादला आदेश जारी किया गया है.सामूहिक तबादला गलत : संघइधर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने श्रम विभाग में हुए सामूहिक तबादले को गलत बताया है. महासंघ के राज्य सचिव सुनील कुमार शाह ने कहा है कि तबादले की सूची में 50 प्रतिशत कर्मचारियों का एकमुश्त स्थानांतरण किया गया है. उन्होंने कहा है कि नियमत: कुल पद बल का 33 प्रतिशत ही तबादला किया जाता है. पर भारी मात्रा में किये गये तबादले की सूची में महिलाओं और संघ से जुड़े पदाधिकारियों को भी नहीं छोड़ा गया. महासंघ ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से तबादले को स्थगित करने की मांग की है. महासंघ का कहना है कि मुख्यमंत्री ने तबादला उद्योग पर अंकुश लगाने की घोषणा भी दो दिन पहले की है. बावजूद इसके श्रम विभाग की ओर से 300 लोगों का तबादला किया गया.