आइएसएस अंतरिक्षयात्रियों ने 16 बार मनाया नववर्ष
वाशिंगटन. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर अंतरिक्ष यात्रियों ने 16 बार नववर्ष मनाया. चूंकि अंतरिक्ष स्टेशन आधीरात में 16 सोलह बार पृथ्वी के एक हिस्से के ऊपर से गुजरा. नासा ने बताया कि आइएसएस के माध्यम से पृथ्वी का चक्कर लगा रहे अभियान 42 के सदस्यों को 16 बार नववर्ष मनाने का मौका मिला. अंतरिक्ष […]
वाशिंगटन. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर अंतरिक्ष यात्रियों ने 16 बार नववर्ष मनाया. चूंकि अंतरिक्ष स्टेशन आधीरात में 16 सोलह बार पृथ्वी के एक हिस्से के ऊपर से गुजरा. नासा ने बताया कि आइएसएस के माध्यम से पृथ्वी का चक्कर लगा रहे अभियान 42 के सदस्यों को 16 बार नववर्ष मनाने का मौका मिला. अंतरिक्ष स्टेशन 28,163 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से धरती का चक्कर लगा रहा है. अभियान दल के सदस्य नववर्ष की संध्या विभिन्न परीक्षण में लगे थे, जिनमें अंतरिक्षयान में लंबे समय तक रहने पर इनसान की आंखों में होनेवाले बदलाव आदि शामिल थे. अभियान दल अगले मालवाहक यान के आगमन की तैयारी में भी जुटे थे. स्पेस एक्स-5 और ड्रैगन अंतरिक्षयान वहां पहुंचनेवाले हैं.