श्री लक्ष्मी वेंकटरेश्वर मंदिर में विशेष पूजा
तसवीर सुनील -सैकड़ों भक्त शामिल हुए, प्रसाद ग्रहण कियारांची. श्री लक्ष्मी वेंकटरेश्वर मंदिर में बैकंुठ एकादशी के मौके पर गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना हुई. इसी के साथ चार दिवसीय महोत्सव का समापन हो गया. भगवान श्री विष्णु के 1008 नामों का उच्चारण करके उन्हें पुष्प अर्पित किया गया. श्रीदेवी व भूदेवी का भव्य श्रृंगार […]
तसवीर सुनील -सैकड़ों भक्त शामिल हुए, प्रसाद ग्रहण कियारांची. श्री लक्ष्मी वेंकटरेश्वर मंदिर में बैकंुठ एकादशी के मौके पर गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना हुई. इसी के साथ चार दिवसीय महोत्सव का समापन हो गया. भगवान श्री विष्णु के 1008 नामों का उच्चारण करके उन्हें पुष्प अर्पित किया गया. श्रीदेवी व भूदेवी का भव्य श्रृंगार किया गया. यजमान के रूप में शिवशंकर मोदी, केके सिंह, व एमएमएसएन मूर्ति शामिल हुए. प्रात: छह बजे श्री वेंकटेश के विश्व रूप का दर्शन हुआ. यहां रात तक भक्तों का तांता लगा रहा. श्री विष्णु सहस्त्रनाम अर्चना के यजमानों में सर्वश्री देवानंद झा, प्रभाष मित्तल,संजय गाड़ोदिया, सुनील सर्राफ, जगनलाल साहू, अमित सरावगी, रामवृक्ष साहु, रमाकांत सहाय, गौतम घोष, महावीर घोष, काशी प्रसाद अग्रवाल, अजय पाठक, भूपेंद्र नारायण सिंह, अनिता तिवारी, मुद्रित धरनीधरका, लक्ष्मी नारायण राजगढि़या, अनूप झा, घनश्याम दास शर्मा, विष्णु शर्मा आदि शामिल हुए. समारोह को सफल बनाने में मंदिर के अर्चक नित्यानंद भट्टर, सत्यनारायण गौतम, जगरनाथ स्वामी, एन रामास्वामी, रंजन सिंह, राम अवतार नारसरिया, गोपाल लाल चौधरी, विनय धरनीधरका, सुशील लोहिया की भूमिका रही.