कर्मयोगी बने कर्मचारी : सीएम

सीएम ने मुख्य सचिव से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्य सचिव से लेकर राज्य के चतुर्थवर्गीय कर्मियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्हांेने कहा कि राज्य के सभी कार्मिक नए साल में नई उमंग के साथ कर्मयोगी के रूप मंे कार्य करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

सीएम ने मुख्य सचिव से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्य सचिव से लेकर राज्य के चतुर्थवर्गीय कर्मियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्हांेने कहा कि राज्य के सभी कार्मिक नए साल में नई उमंग के साथ कर्मयोगी के रूप मंे कार्य करते हुए राज्य के विकास को नया आयाम दें. इससे वे आम लोगों का दिल जीत सकते हैं. उन्होंने सभी राज्यकर्मियों का आह्वान किया कि वे राज्य के समेकित विकास में सक्रिय भूमिका निभायें. नए वर्ष में हरेक सरकारी पदाधिकारी-कर्मचारी सरकार की नीतियों कार्यक्रमों एवं विकास की योजनाओं में अपना सक्रिय योगदान देकर अपने कर्मयोगी होने का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे तो आम जनता के बीच उनकी विश्वसनीयता कायम होगी. राज्य सरकार सभी कर्मियों के मान-सम्मान की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.पंचायती राज संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिकामुख्यमंत्री ने राज्य के सभी पंचायती राज प्रतिनिधियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है.

Next Article

Exit mobile version