नव वर्ष पर गिरजाघरों में आराधना
संवाददातारांची. नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न गिरजाघरों में विशेष आराधना का आयोजन हुआ. बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी जुटे और उन्होंने आराधना में भाग लिया. संत पॉल्स कैथेड्रल में सुबह 6:15 बजे की आराधना में बिशप बीबी बास्के ने विश्वासियों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नव वर्ष सभी के लिए […]
संवाददातारांची. नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न गिरजाघरों में विशेष आराधना का आयोजन हुआ. बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी जुटे और उन्होंने आराधना में भाग लिया. संत पॉल्स कैथेड्रल में सुबह 6:15 बजे की आराधना में बिशप बीबी बास्के ने विश्वासियों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नव वर्ष सभी के लिए आशिष और शांति लेकर आये. इंग्लिश सर्विस में पेरिस प्रिस्ट रेव्ह अरुण बरवा एवं रेव्ह जेम्स पनाविला ने आराधना संपन्न करायी. जीइएल चर्च तथा एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के विश्वासियों ने भी सुबह की आराधना में हिस्सा लिया. इस दौरान राज्य के सभी नागरिकों की शांति और खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. जीइएल चर्च में सुबह 6:30 बजे आराधना का संचालन रेव्ह एसएस तिर्की ने किया. उपदेश बिशप जोनसन लकड़ा ने दिया. एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के विश्वासियों ने सुबह आठ बजे की आराधना में भाग लिया. आराधना का संचालन रेव्ह पीटर खाखा ने किया, जबकि उपदेश बिशप गुलाब लकड़ा ने दिया. इसके अलावा होली ट्रिनिटी चर्च सहित अन्य चर्चों में भी विश्वासियों ने आराधना में हिस्सा लिया.