सचिव रैंक पर प्रोन्नत होंगे नौ आइएएस अफसर
रांची . झारखंड कैडर के नौ आइएएस अफसर सचिव रैंक पर प्रोन्नत होंगे. 1999 बैच के इन अफसरों की पहली जनवरी से प्रोन्नति लंबित हो गयी है. एक -दो दिनों में डीपीसी के बाद अफसरों को सचिव के रूप में प्रोन्नति प्रदान की जायेगी. जिन अफसरों को प्रोन्नति दी जानी हैं, उनमें विनय कुमार चौबे, […]
रांची . झारखंड कैडर के नौ आइएएस अफसर सचिव रैंक पर प्रोन्नत होंगे. 1999 बैच के इन अफसरों की पहली जनवरी से प्रोन्नति लंबित हो गयी है. एक -दो दिनों में डीपीसी के बाद अफसरों को सचिव के रूप में प्रोन्नति प्रदान की जायेगी. जिन अफसरों को प्रोन्नति दी जानी हैं, उनमें विनय कुमार चौबे, सुनील कुमार और राहुल पुरवार डायरेक्ट आइएएस हैं. जबकि, जॉन पास्कल लकड़ा, सैमसन सोय, फिदेलिस टोप्पो, बीना श्रीवास्तव, सुधांशु भूषण बरवार एवं हंसराज सिंह प्रोमोटी आइएएस हैं.