..रिमझिम बारिश के बीच मना नये साल का जश्न…ओके
तस्वीर 01 फिल्टर प्लंाट परिसर में सामूहिक भोज का आनंद लेते लोग02 सपही नदी में पिकनिक के दौरान मस्ती करते बच्चे03 बचरा ऑफिसर्स क्लब में नये साल के जश्न में शामिल अधिकारीपिपरवार. रिमझिम बारिश के बीच गुरुवार को कोयलांचल के लोगों ने नये साल का स्वागत किया. बुधवार की रात ऑफिसर्स क्लब में रंगारंग कार्यक्रम […]
तस्वीर 01 फिल्टर प्लंाट परिसर में सामूहिक भोज का आनंद लेते लोग02 सपही नदी में पिकनिक के दौरान मस्ती करते बच्चे03 बचरा ऑफिसर्स क्लब में नये साल के जश्न में शामिल अधिकारीपिपरवार. रिमझिम बारिश के बीच गुरुवार को कोयलांचल के लोगों ने नये साल का स्वागत किया. बुधवार की रात ऑफिसर्स क्लब में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर वर्ष 2014 को विदाई दी गयी. साथ ही नये साल का स्वागत किया गया. उधर, मगध-आम्रपाली के सीसीएल अधिकारियों ने भी जश्न मना कर नये साल का स्वागत किया. मौसम खराब होने के बावजूद क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट पर काफी संख्या में लोग पहुंचे. सुबह में मीट व चिकन की दुकान में लोगों की लंबी-लंबी कतारे देखी गयी. वहीं बहुत से लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर साल के पहले दिन की शुरुआत की. सपही नदी, दामोदर नदी, पिपरवार फिल्टर प्लांट सहित कई जगहों पर लोगों ने पिकनिक मनायी. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने भी गश्त बढ़ा दी थी.