जिला क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ी चयनित…ओके
पिपरवार. बेंती स्थित इमली मैदान में संपन्न हुए टंडवा प्रखंड क्रिकेट लीग मंे भाग लेनेवाली आठ टीम के 30 खिलाडि़यों का चयन जिलास्तरीय लीग मैच के लिए किया गया है. यह जानकारी आयोजन समिति के रंथु कुमार ने दी. चयनित खिलाडि़यों में कुंदन कुमार, रंथु गंझू, गुदेश्वर गंझू, रमेश कुमार, जोहर गंझू, प्रेमचंद कुमार, बासदेव […]
पिपरवार. बेंती स्थित इमली मैदान में संपन्न हुए टंडवा प्रखंड क्रिकेट लीग मंे भाग लेनेवाली आठ टीम के 30 खिलाडि़यों का चयन जिलास्तरीय लीग मैच के लिए किया गया है. यह जानकारी आयोजन समिति के रंथु कुमार ने दी. चयनित खिलाडि़यों में कुंदन कुमार, रंथु गंझू, गुदेश्वर गंझू, रमेश कुमार, जोहर गंझू, प्रेमचंद कुमार, बासदेव कुमार, जगदीश गंझू, सुनील, पवन, श्रवण, आफताब, जियाउल, रजाक, बबलू, तूफान, छट्टू, दशरथ, रामविलास, राजेश्वर, राहुल, विक्रम, अजय व पवन शामिल हैं.