पृथ्वी इंफ्रा होम्स का 12 माह ऑफर (आवश्यक, विज्ञापन)
रांची. पृथ्वी इंफ्रा, पृथ्वी वैदिक विलेज में प्लॉट खरीदने पर कस्टमर को 12 माह का समय दे रहा है. चंदवे, पिठोरिया रोड पर बन रही रांची की यह सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी होगी. कस्टमर अपना पेमेंट हर माह या हर तिमाही में भी दे सकते हैं. कंपनी का यह प्रोजेक्ट सीएनटी फ्री है और बुकिंग […]
रांची. पृथ्वी इंफ्रा, पृथ्वी वैदिक विलेज में प्लॉट खरीदने पर कस्टमर को 12 माह का समय दे रहा है. चंदवे, पिठोरिया रोड पर बन रही रांची की यह सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी होगी. कस्टमर अपना पेमेंट हर माह या हर तिमाही में भी दे सकते हैं. कंपनी का यह प्रोजेक्ट सीएनटी फ्री है और बुकिंग के साथ ही अपने प्लॉट का अधिकार प्राप्त कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए 306 कोसांबी इनक्लेव फेज टू, नवीन मित्रा रोड, वर्द्धमान कंपाउंड (लालपुर) स्थित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.