रांची . मुख्यमंत्री रघुवर दास दो जनवरी की शाम दिल्ली जायेंगे. दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत केंद्र के नेताओं से मिलेंगे. गौरतलब है कि फॉग की वजह से प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. बताया गया कि यह एक अनौपचारिक मुलाकात होगी. सीएम दो जनवरी को जमशेदपुर से लौटेंगे और उसके बाद दिल्ली चले जायेंगे. वह चार जनवरी को रांची वापस लौटेंगे. नौ जनवरी को गुजरात जायेंगे : सीएम नौ जनवरी को गुजरात जा सकते हैं. गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
सीएम आज दिल्ली जायेंगे
रांची . मुख्यमंत्री रघुवर दास दो जनवरी की शाम दिल्ली जायेंगे. दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत केंद्र के नेताओं से मिलेंगे. गौरतलब है कि फॉग की वजह से प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. बताया गया कि यह […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है