नियमित सफाई नहीं होने से परेशानी
रांची : नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर 52 में नियमित साफ-सफाई नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वार्ड नंबर 52 के साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, पोखर टोली और आसपास के इलाकों में निगम की ओर से प्रतिनियुक्त सफाई कर्मी रोजाना नहीं आते. यही स्थिति नये वर्ष के पहले दिन […]
रांची : नगर निगम की ओर से वार्ड नंबर 52 में नियमित साफ-सफाई नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वार्ड नंबर 52 के साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, पोखर टोली और आसपास के इलाकों में निगम की ओर से प्रतिनियुक्त सफाई कर्मी रोजाना नहीं आते. यही स्थिति नये वर्ष के पहले दिन भी रही. आज भी इन मुहल्लों में कचरा उठाने कोई सफाई कर्मी नहीं आया. इलाके में नगर निगम की ओर से डस्टबिन भी नहीं दिये गये हैं.