नव वर्ष पर अनाथ बच्चों को कराया भोजन
तसवीर सुनील गुप्ता की खबर आवश्यक हैरांची. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति डोरंडा ने नव वर्ष पर पिकनिक का आयोजन निवारणपुर स्थित अनाथालय में किया. इस दौरान समिति के सदस्यों के द्वारा अनाथालय परिसर में भोजन बनवाया गया और बच्चों के उसका बीच वितरण किया गया. समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया ने बताया कि […]
तसवीर सुनील गुप्ता की खबर आवश्यक हैरांची. श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति डोरंडा ने नव वर्ष पर पिकनिक का आयोजन निवारणपुर स्थित अनाथालय में किया. इस दौरान समिति के सदस्यों के द्वारा अनाथालय परिसर में भोजन बनवाया गया और बच्चों के उसका बीच वितरण किया गया. समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया ने बताया कि निराश्रित बच्चों को नव वर्ष के अवसर पर खुशी प्रदान करने का यह छोटा सा प्रयास था. समिति हर वर्ष धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा इस तरह के सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है. इस अवसर पर समिति के सचिव जयदेव घोष, संदीप सिन्हा, मनोज वर्मा, प्रकाश नायक, दीपक राय, सुनील सिन्हा, विजय सिन्हा, अजय भट्टाचार्य, विवेक सहाय, राजेश वर्मा, प्रकाश वर्मा, दीपू थापा, कमल किशोर झा, सरदार कुलवंत, राजेश, लालू, रोहन, राहुल, गोविंद दास, दीपक प्रकाश अमलेंदू शेखर, त्रिपुरारी सिंह, सुनील साव, मुकेश ठाकुर, श्यामल घोष, मुन्ना लाल, राकेश पाल, मनोज गुप्ता सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे.