13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी के झारखंड लिंक की जांच शुरू

कोलाबा पुलिस की हिरासत से भागा था आइएम का संदिग्ध अफजल उसमानी रांची : झारखंड पुलिस इन दिनों मुंबई के कोलाबा पुलिस की हिरासत से फरार इंडियन मुजाहिद्दीन के फरार आतंकी अफजल मुतालिब उसमानी के झारखंड लिंक की तलाश में जुट गयी है. मुंबई पुलिस की ओर से आतंकी अफजल उस्मानी के बारे में अपराध […]

कोलाबा पुलिस की हिरासत से भागा था आइएम का संदिग्ध अफजल उसमानी
रांची : झारखंड पुलिस इन दिनों मुंबई के कोलाबा पुलिस की हिरासत से फरार इंडियन मुजाहिद्दीन के फरार आतंकी अफजल मुतालिब उसमानी के झारखंड लिंक की तलाश में जुट गयी है. मुंबई पुलिस की ओर से आतंकी अफजल उस्मानी के बारे में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) को जानकारी भेजी थी.
इसके बाद सीआइडी ने इसकी जानकारी रांची के एसएसपी समेत पूरे राज्य के एसपी को दी थी. बाद में रांची के एसएसपी ने अपने अधीनस्थ अफसरों को इसकी सूचना दी. संबंधित अफसरों को अपने-अपने क्षेत्र में अफजल उसमानी के बारे जानकारी एकत्र करने को कहा गया है. एसएसपी के इस निर्देश के बाद सभी अफसर आतंकी की जानकारी जुटाने में लग गये हैं.
कार चोरी कर आइएम के आतंकियों तक पहुंचाता था
अफजल उस्मानी को मुंबई के कोलाबा पुलिस 20 सितंबर, 2013 को जेल से न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी. अफजल उस्मानी के 20 लोग साथ में थे, लेकिन अफजल पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था. अफजल का नाम अहमदाबाद ब्लास्ट केस में भी सामने आया था. बताया जाता है कि वह अक्तूबर में पकड़ा भी गया था.
जांच के दौरान अफजल के संबंध में यह बात सामने आयी थी कि वह कार की चोरी कर इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों को सप्लाइ करता था, जिसका उपयोग आइएम के आतंकी विस्फोट की घटना को अंजाम देने में करते थे. पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आयी थी कि सूरत में आतंकियों ने जब बम ब्लास्ट किया था, उसके लिए अफजल उस्मानी ने कार चोरी कर उन तक पहुंचाया था. इससे पूर्व रांची के विभिन्न क्षेत्रों से इंडियन मुजाहिद्दीन के कई आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं. आशंका जतायी जा रही है कि अफजल उस्मानी का लिंक रांची से हो सकता है. इसलिए उसके संबंध में पता लगाया रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें