गुड न्यूज : आठ हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी

शिक्षा विभाग ने दूसरी बार कार्मिक को भेजा प्रस्ताव राज्य कर्मचारी चयन आयोग करेगा शिक्षकों की नियुक्ति अपग्रेड व राजकीयकृत उच्च विद्यालय में नियुक्त होंगे शिक्षक रांची : राज्य के अपग्रेड उच्च विद्यालय व राजकीयकृत उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति की अधियाचना कार्मिक विभाग को भेज दी गयी है. मानव संसाधन विकास विभाग ने दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 6:00 AM
शिक्षा विभाग ने दूसरी बार कार्मिक को भेजा प्रस्ताव
राज्य कर्मचारी चयन आयोग करेगा शिक्षकों की नियुक्ति
अपग्रेड व राजकीयकृत उच्च विद्यालय में नियुक्त होंगे शिक्षक
रांची : राज्य के अपग्रेड उच्च विद्यालय व राजकीयकृत उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति की अधियाचना कार्मिक विभाग को भेज दी गयी है. मानव संसाधन विकास विभाग ने दूसरी बार अधियाचना कार्मिक को भेजी है. कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी. शिक्षा विभाग द्वारा इन जानकारियों के साथ, फिर से अधियाचना भेजी गयी है.
राज्य के 881 अपग्रेड उच्च विद्यालय में 6,555 व राजकीयकृत उच्च विद्यालय में लगभग 1800 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. दोनों विद्यालय मिलाकर लगभग 8,355 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इन पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. ये विद्यालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में अपग्रेड किये हैं.
इन विद्यालयों में अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. एक विद्यालय में 11 शिक्षकों के पद सृजित किये गये है. शिक्षकों की नियुक्ति राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जायेगी. नियुक्ति को लेकर आरक्षण रोस्टर क्लियर कर लिया गया है.
25 % पद शिक्षकों के लिए आरक्षित
शिक्षक नियुक्ति में 25 फीसदी पद प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक व एक फीसदी पद लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के लिए आरक्षित है. मानव संसाधन विकास विभाग ने गुरुवार को इसकी अधियाचना भी कार्मिक विभाग को भेज दी. शिक्षक व कर्मचारी की नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग ही परीक्षा लेगा.
शिक्षक विहीन हैं अपग्रेड उच्च विद्यालय
अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक विहीन है. इनमें अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. पारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के भरोसे उच्च विद्यालय चल रहे हैं. राजकीयकृत उच्च विद्यालय में राज्य गठन के बाद से अब तक मात्र एक बार नियुक्ति हुई है. वर्ष 2010 में 1600 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. इनमें से 400 शिक्षक प्लस टू उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल हुए थे.
25 विषयों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति
अपग्रेउ उच्च विद्यालय में 25 विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. नियुक्ति के संभावित विषय हिंदी ,अंगरेजी, संस्कृत, उर्दू, जीव विज्ञान,भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, नागरिक शास्त्र, फारसी, अरबी, संताली, उड़िया, मुंडारी, हो, उरांव, खड़िया, खोरठा, नागपुरी, कुरमाल, पंचपरगनिया, बांग्ला, गृहविज्ञान, वाणिज्य व संगीत हैं.
पुलिस में 17,500 नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू
पुलिस मुख्यालय ने दारोगा और सिपाही के रिक्त पड़े पद पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. विज्ञापन जारी करने से पहले मुख्यालय द्वारा गृह विभाग से पत्रचार किया गया है. इसमें कुछ बिंदुओं पर मार्गदर्शन मांगा गया है. गृह विभाग से आदेश प्राप्त होने के बाद सिपाही के रिक्त पड़े 17500 पदों के विरुद्ध विज्ञापन जारी किया जायेगा.
राज्य के अपग्रेड उच्च विद्यालय व राजकीयकृत उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना फिर से कार्मिक विभाग को भेज दी गयी है. 74 फीसदी पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. जबकि 25 फीसदी पद प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक व एक फीसदी पद लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के लिए आरक्षित है. प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद पर अगले शैक्षणिक सत्र में शत-प्रतिशत नियुक्ति का लक्ष्य रखा गया है.
आराधना पटनायक, शिक्षा सचिव

Next Article

Exit mobile version