आज रहेगा कुहासा बारिश से बढ़ेगी ठंड
रांची : एक जनवरी की शाम में हुई हल्की बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार दो जनवरी की सुबह में घना कुहरा रहने व दिन में हल्की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं घने बादल छाये रहेंगे. इससे न्यूनतम तापमान में एक जनवरी के मुकाबले मामूली फर्क पड़ेगा. रांची […]
रांची : एक जनवरी की शाम में हुई हल्की बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार दो जनवरी की सुबह में घना कुहरा रहने व दिन में हल्की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं घने बादल छाये रहेंगे. इससे न्यूनतम तापमान में एक जनवरी के मुकाबले मामूली फर्क पड़ेगा. रांची शहर का एक जनवरी को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वहीं कांके का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र का प्रभाव ओड़िशा, बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों पर पड़ा है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ए बदूद के अनुसार तीन जनवरी से आकाश साफ होने की उम्मीद है. इससे ठंड और बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की कमी आने की संभावना है. इससे कनकनी बढ़ेगी. हवा की गति भी चार से पांच किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है.