profilePicture

मिजोरम को छह माह में मिले छह राज्यपाल

एजेंसियां, आइजोलमिजोरम को बीते छह माह में छह राज्यपाल मिले हैं. हाल ही में मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त किये गये अजीज कुरैशी कांग्रेस शासित सीमावर्ती राज्य के छठे राज्यपाल होंगे. कुरैशी अब तक उत्तराखंड के राज्यपाल थे. पूवार्ेत्तर के इस राज्य में राज्यपालों के स्थानांतरण का सिलसिला करीब छह माह पहले तब शुरू हुआ जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 3:02 PM

एजेंसियां, आइजोलमिजोरम को बीते छह माह में छह राज्यपाल मिले हैं. हाल ही में मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त किये गये अजीज कुरैशी कांग्रेस शासित सीमावर्ती राज्य के छठे राज्यपाल होंगे. कुरैशी अब तक उत्तराखंड के राज्यपाल थे. पूवार्ेत्तर के इस राज्य में राज्यपालों के स्थानांतरण का सिलसिला करीब छह माह पहले तब शुरू हुआ जब राज्यपाल वीबी पुरु षोत्तमन को छह जुलाई को नगालैंड स्थानांतरित कर दिया गया. पुरु षोत्तमन ने इस पर आपत्ति जताते हुए इस्तीफा दे दिया. उन्होंने तब कहा था कि राज्यपालों को क्लर्कनहीं समझा जाना चाहिए. इसके बाद गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को मिजोरम स्थानांतरित किया गया. 87 वर्षीय बेनीवाल ने नौ जुलाई को यह पदभार संभाला लेकिन उन्हें एक महीने से भी कम समय में इस पद से हटा दिया गया. इसके बाद पूर्व केंद्रीय गृह सचिव वीके दुग्गल जो उस समय मणिपुर के गवर्नर थे, को मिजोरम भेजा गया.दुग्गल ने आठ अगस्त को पदभार संभाला, लेकिन 20 दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया. दुग्गल के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन को यहां भेजा गया लेकिन उन्होंने भी तबादले के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया. इसके चलते सेवानिवृत्त आइपीएस ऑफिसर और मेघालय के तत्कालीन गर्वनर केके पॉल को 16 सितंबर को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. अब दो सप्ताह के अवकाश के बाद 74 वर्षीय कुरैशी जनवरी के तीसरे सप्ताह में मिजोरम के 15वें राज्यपाल के रूप में पदभार संभालेंगे.

Next Article

Exit mobile version