ओबरिया की टीम को प्रतियोगिता का खिताब
सतरंजी टीम को 2-0 से पराजित कियाहटिया. तुपुदाना कुंबाटोली में आयोजित डबल खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब ओबरिया की टीम ने जीत ली. बुधवार को खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल में उसने सतरंजी की टीम को 2-0 से पराजित किया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी व विधायक रामकुमार पाहन ने विजेता व […]
सतरंजी टीम को 2-0 से पराजित कियाहटिया. तुपुदाना कुंबाटोली में आयोजित डबल खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब ओबरिया की टीम ने जीत ली. बुधवार को खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल में उसने सतरंजी की टीम को 2-0 से पराजित किया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी व विधायक रामकुमार पाहन ने विजेता व उप विजेता टीमों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया. मौके पर संजय सिंह, पार्षद धर्मु लिंडा, केके गुप्ता, संतोष कुमार, संतोष खलखो, प्रदीप, पवन पांडेय, संतोष पांडा व करमा पाहन सहित अन्य मौजूद थे.