सब्जी की फसल को पाला मारने का खतरा……ओके
फोटो 5 बाजार टमाटर से भरा खूंटी. कड़ाके की ठंड व बारिश से आलू, टमाटर, फूलगोभी व पत्तागोभी की फसल को पाला मारने की आशंका बढ़ गयी है. बारिश शुरू होते ही खूंटी के साप्ताहिक हाट में सब्जियों की आवक बढ़ गयी. फसल खराब होने के भय से किसान आनन-फानन में खेतों से सब्जी निकाल […]
फोटो 5 बाजार टमाटर से भरा खूंटी. कड़ाके की ठंड व बारिश से आलू, टमाटर, फूलगोभी व पत्तागोभी की फसल को पाला मारने की आशंका बढ़ गयी है. बारिश शुरू होते ही खूंटी के साप्ताहिक हाट में सब्जियों की आवक बढ़ गयी. फसल खराब होने के भय से किसान आनन-फानन में खेतों से सब्जी निकाल कर बाजार में बेच रहे हैं, ताकि उन्हें नुकसान न उठाना पड़े. हालांकि सब्जियों की आवक बढ़ने के बावजूद कीमत में कोई कमी नहीं आयी है.