पाक जेके में आतंकियों की घुसपैठ कराने के प्रयास में : राजनाथ

नयी दिल्ली. भारत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के प्रयास में सीमा पर लगातार फायरिंग कर ऐसी कोशिशों को कवर दे रहा है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां संवददाताओं से कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है.’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या पाकिस्तानी सेना द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 5:02 PM

नयी दिल्ली. भारत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के प्रयास में सीमा पर लगातार फायरिंग कर ऐसी कोशिशों को कवर दे रहा है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां संवददाताओं से कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है.’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार किये जा रहे संघर्षविराम उल्लंघनों का मकसद घुसपैठ करनेवाले आतंकवादियों को आड़ (कवर) देना है. सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की ओर फायरिंग कर रहा है और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) इसका उचित जवाब दे रहा है. भारत द्वारा भारी गोलीबारी करने की पाकिस्तान की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान ही है जिसने फायरिंग की शुरुआत की और हमने तो महज जवाबी कार्रवाई की है.

Next Article

Exit mobile version