केरल में माओवादियों ने खनन इकाई पर किया हमला

कन्नूर. जिले में शुक्रवार सुबह संदिग्ध माओवादियों ने एक निजी खनन सह क्रशर इकाई पर हमला किया. हालिया सप्ताहों में राज्य में वामपंथी उग्रवादियों का यह ऐसा तीसरा हमला है. पुलिस ने बताया कि वन क्षेत्र के समीप नेदुम्पोइल में स्थित इकाई पर किये गये इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 5:02 PM

कन्नूर. जिले में शुक्रवार सुबह संदिग्ध माओवादियों ने एक निजी खनन सह क्रशर इकाई पर हमला किया. हालिया सप्ताहों में राज्य में वामपंथी उग्रवादियों का यह ऐसा तीसरा हमला है. पुलिस ने बताया कि वन क्षेत्र के समीप नेदुम्पोइल में स्थित इकाई पर किये गये इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. बताया जाता है कि ‘वर्दी’ पहने और हथियार लिए हुए पांच उग्रवादियों ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से चाबियां लीं और अंधेरे में इकाई के कार्यालय में घुस गये. उन्होंने परिसर में आग लगा दी और कार्यालय में तोड़फोड़ की. यह हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब सरकार ने इन खुफिया खबरों के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी है कि माओवादी वन के आसपास रहनेवाले आदिवासियों की रिहायशों में प्रवेश कर सकते हैं. यह वन क्षेत्र केरल के पहाड़ी इलाकों में है और कर्नाटक तथा तमिलनाडु की सीमाओं के करीब है. परिसर से जाने से पहले उग्रवादियों ने नारे लगाये और पोस्टर चिपकाए जिन पर ‘सीपीआइ-माओइस्ट वेस्टर्न घाट्स रीजनल कमेटी’ लिखा था.

Next Article

Exit mobile version