विमान से उतरे यात्री के पास से 2.45 करोड़ रुपये का सोना जब्त

कोझीकोड. सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को दुबई से आये एक यात्री के पास से 2.45 करोड़ रुपये मूल्य का नौ किलो सोना जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि शहर के निवासी सादात ने एक एक किलो वजन की सोने की छडों को रिचार्ज किये जा सकनेवाले एक पंखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 5:02 PM

कोझीकोड. सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को दुबई से आये एक यात्री के पास से 2.45 करोड़ रुपये मूल्य का नौ किलो सोना जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि शहर के निवासी सादात ने एक एक किलो वजन की सोने की छडों को रिचार्ज किये जा सकनेवाले एक पंखे में और एक इमरजेंसी लैंप में छिपा रखा था. सहायक आयुक्त सीएन रवींद्रन और अधीक्षक गिरीश बाबू के नेतृत्व में एक दल ने कारीपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच करने के दौरान सुबह करीब पांच बज कर पंद्रह मिनट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से आये इस यात्री के पास से सोना जब्त किया. कारीपुर एयरपोर्ट पर सीमाा शुल्क के अधिकारियों ने सात दिसंबर को 10 किलो सोना जब्त किया था. गुरुवार को शारजाह से आये एक यात्री के पास से 15 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version