profilePicture

ग्र्रेट ईस्टर्न एनर्जी की जांच करेगा सीसीआइ

नयी दिल्ली. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) ने अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी कारपोरेशन (जीइइसीएल) के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. कंपनी के खिलाफ यह जांच पश्चिम बंगाल मंे इकाइयांे को कोल बेड मीथेन (सीबीएम) गैस की बिक्री के संदर्भ मंे की जा रही है. जीइइसीएल सीबीएम गैस के उत्खनन, विकास, उत्पादन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 6:02 PM

नयी दिल्ली. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) ने अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी कारपोरेशन (जीइइसीएल) के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. कंपनी के खिलाफ यह जांच पश्चिम बंगाल मंे इकाइयांे को कोल बेड मीथेन (सीबीएम) गैस की बिक्री के संदर्भ मंे की जा रही है. जीइइसीएल सीबीएम गैस के उत्खनन, विकास, उत्पादन, वितरण व बिक्री क्षेत्र मंे सक्रिय है. आयोग ने अपनी जांच इकाई महानिदेशक को यह मामला देखने को कहा है. प्रथम दृष्ट्या कंपनी के खिलाफ प्रतिस्पर्धा नियमांे का उल्लंघन पाया गया है. आरोपांे की जांच तथा गैस बिक्री एवं खरीद करार (जीएसपीए) के गहराई से अध्ययन के बाद प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि शर्तें बिक्री करने वाले के पक्ष मंे व खरीदार के विरुद्ध दिखाई पड़ती हैं.

Next Article

Exit mobile version