कॉलेज खुले पर विद्यार्थी नदारद

फोटो राज वर्मारांची. क्रिसमस के अवकाश के बाद शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेज खुल गये हैं. मौसम के बिगड़े मिजाज से शुक्रवार को भी छुट्टी सा ही माहौल रहा. शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश के कारण कॉलेज परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. कैंपस में छात्र छात्राओं की संख्या नगण्य रही. क्रिसमस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 6:02 PM

फोटो राज वर्मारांची. क्रिसमस के अवकाश के बाद शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेज खुल गये हैं. मौसम के बिगड़े मिजाज से शुक्रवार को भी छुट्टी सा ही माहौल रहा. शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश के कारण कॉलेज परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. कैंपस में छात्र छात्राओं की संख्या नगण्य रही. क्रिसमस के लिए रांची विवि में 24 दिसंबर से एक जनवरी तक अवकाश रहा. नौ दिनों की छुट्टी के बाद दो जनवरी को सभी कॉलेज खुले, लेकिन बारिश के कारण बंद जैसी ही स्थिति रही. गिने-चुने विद्यार्थी ही कॉलेज में आये. जो आये थे वे भी थोड़ी देर बाद चले गये. हॉस्टल में रहनेवाले विद्यार्थी शुक्रवार की देर शाम तक रांची पहुंचे. इस कारण भी कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं के बराबर रही. कम उपस्थिति के बावजूद कॉलेजों में कक्षाएं चलीं. कक्षाओं में विद्यार्थियों और अध्यापकों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version