हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार किये गयेगर्भवती होने पर कर दी गयी हत्यामांडऱ मांडर पुलिस ने टटकुंदो के चुगुलटोली निवासी 20 वर्षीया पार्वती मिज की हत्या का खुलासा कर लिया है़ पार्वती मिंज की हत्या अवैध संबंध के बाद गर्भवती हो जाने को लेकर टटकुंदो गांव के ही उसके प्रेमी अमित मिंज ने की थी, हत्या में उसका सहयोग महताब अंसारी ने किया था़ पुलिस ने मामले के खुलासे के बाद दोनों आरोपी अमित मिंज व महताब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है़ ज्ञात हो कि 12 दिसंबर को पुलिस ने टटकुंदो गांव के एक कुएं से पार्वती मिंज का शव बरामद किया था़ शव को पत्थर में बांध कर कुएं में डाल दिया गया था़ डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने बताया कि छानबीन के क्रम मे पार्वती मिंज के गर्भवती होने की बात भी सामने आयी थी. जांच के क्रम में पता चला कि पार्वती मिंज का गांव के ही अमित मिंज से प्रेम संबंध था़ बाद में मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर अमित मिंज को गिरफ्तार किया गया, तो उसने हत्या में अपनी व महताब अंसारी की संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पार्वती मिंज गर्भवती हो गयी थी. उसका उसने गर्भपात कराने का काफी प्रयास किया था, लेकिन गर्भपात नहीं होने पर उसने चार दिसंबर को पार्वती मिंंज को कुएं के पास ले जाकर नींद की पांच गोलियां खिलायी और सो जाने के बाद उसे पत्थर में बांध कर कुएं में डाल दिया था.
पार्वती मिंज की हत्या का खुलासा
हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार किये गयेगर्भवती होने पर कर दी गयी हत्यामांडऱ मांडर पुलिस ने टटकुंदो के चुगुलटोली निवासी 20 वर्षीया पार्वती मिज की हत्या का खुलासा कर लिया है़ पार्वती मिंज की हत्या अवैध संबंध के बाद गर्भवती हो जाने को लेकर टटकुंदो गांव के ही उसके प्रेमी अमित मिंज ने की थी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement