फोटो :-खलारी. शुक्रवार को हुई बारिश से खलारी की सड़कें बेहाल हो गयी हैं. बारिश के पानी से सड़कों पर फैली कोयले की धूल कीचड़ में तब्दील हो गयी है. केडी-डकरा, केडी-खलारी बाजारटांड़ तथा केडी-करकट्टा-धमधमिया पथ की स्थिति और भी खराब है. सड़क पर बने गड्ढे में पानी भर जाने से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. हॉल रोड पर फिसलन बढ़ने से भारी वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही है. कोयला उत्पादन व उत्प्रेशन भी प्रभावित हो रहा है.
बारिश से बेहाल हुईं खलारी की सड़कें......ओके
फोटो :-खलारी. शुक्रवार को हुई बारिश से खलारी की सड़कें बेहाल हो गयी हैं. बारिश के पानी से सड़कों पर फैली कोयले की धूल कीचड़ में तब्दील हो गयी है. केडी-डकरा, केडी-खलारी बाजारटांड़ तथा केडी-करकट्टा-धमधमिया पथ की स्थिति और भी खराब है. सड़क पर बने गड्ढे में पानी भर जाने से हमेशा हादसे की आशंका […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है