सरकार ने आइटीआइ की रेटिंग के लिए योजना पेश की
नयी दिल्ली. व्यावसायिक प्रशिक्षण क्षेत्र मंे श्रेष्ठता को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानांे (आइटीआइ) की रेटिंग की योजना पेश की. इसके तहत चार या पांच स्टार पानेवाले ऐसे निजी संस्थानांे को 20 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क वसूलने की अनुमति होगी. एक प्रेस विज्ञप्ति मंंे कहा गया है कि श्रम एवं […]
नयी दिल्ली. व्यावसायिक प्रशिक्षण क्षेत्र मंे श्रेष्ठता को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानांे (आइटीआइ) की रेटिंग की योजना पेश की. इसके तहत चार या पांच स्टार पानेवाले ऐसे निजी संस्थानांे को 20 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क वसूलने की अनुमति होगी. एक प्रेस विज्ञप्ति मंंे कहा गया है कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने व्यावसायिक प्रशिक्षण मंे श्रेष्ठता को प्रोत्साहन देने के लिए आइटीआइ की रेटिंग की योजना शुरू की है. निजी क्षेत्र के ऐसे आइटीआइ जिन्हें पांच या चार स्टार दिया जायेगा, उन्हें 20 प्रतिशत अतिरिक्त फीस लेने की अनुमति होगी. फिलहाल, देश मंंे 12,000 आइटीआइ हैं. पिछले पांच छह साल मंे देश मंे आइटीआइ की संख्या दोगुना हुई है. अगले पांच साल मंे बड़ी संख्या मंे आइटीआइ खोलने का प्रस्ताव है. बयान मंे कहा गया है कि रेटिंग छात्रांे व नियोक्ताआंे को मदद मिलेगी. यह रेटिंग सरकार की ओर से किसी आइटीआइ मंे प्रशिक्षण व सुविधाआंे का स्तर बतायेगी.