पायलट ने की पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की निंदा
एजेंसियां, जयपुरराजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले से आधी होने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा तीन बार उत्पाद शुल्क बढ़ाये जाने की निंदा की है. पायलट ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार राजकोषीय घाटे की सेहत को सुधारने के नाम पर जनता की […]
एजेंसियां, जयपुरराजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले से आधी होने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा तीन बार उत्पाद शुल्क बढ़ाये जाने की निंदा की है. पायलट ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार राजकोषीय घाटे की सेहत को सुधारने के नाम पर जनता की आर्थिक सेहत खराब कर रही है. भाजपा सरकार जनता के फायदे को सरकारी फायदे में बदलने की नीति पर काम कर रही है. इसलिए जनता को क्रूड ऑयल की कीमतें 43 प्रतिशत से भी ज्यादा घटने के बावजूद पेट्रोल पर सिर्फ 14.23 प्रतिशत एवं डीजल पर 9.1 प्रतिशत ही छूट दी जा रही है, जो न्यायोचित नहीं है. पायलट ने कहा कि वाहनों, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों और पूंजीगत सामान पर उत्पाद शुल्क में दी गई रियायत 31 दिसंबर को समाप्त हो गयी. सरकार ने रियायत की अवधि आगे नहीं बढ़ा कर संवेदनहीनता का परिचय दिया है. उत्पाद शुल्क बढ़ने से छोटी व बडी कारें महंगी होंगी. उन्हांेने कहा कि भाजपानीत राजग सरकार की ‘अच्छे दिन’ के वायदेवाली आर्थिक नीति शायद इस बात पर टिकी है कि कैसे कृत्रिम तौर पर महंगाई को बढ़ा कर जनता की कमर तोड़ी जा सकती है. इस नीति को मूल मंत्र मानते हुए ही भाजपा सरकार ने आयातीत खाद्य तेल पर आयात शुल्क में पांच प्रतिशत वृद्धि कर महंगाई बढ़ाने का काम किया है.