एडमिशन की दूसरी सूची पांच के बाद
स्कूलों में प्री नर्सरी से केजी तक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कुछ स्कूलों में पहले टेस्ट का एडमिशन लिस्ट दिसंबर माह में ही निकल गया था. वहीं दूसरा लिस्ट पांच जनवरी के बाद निकलेगा. डीसी के आदेश पर चार जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखे गये हैं. पांच जनवरी से सभी […]
स्कूलों में प्री नर्सरी से केजी तक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कुछ स्कूलों में पहले टेस्ट का एडमिशन लिस्ट दिसंबर माह में ही निकल गया था. वहीं दूसरा लिस्ट पांच जनवरी के बाद निकलेगा. डीसी के आदेश पर चार जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखे गये हैं. पांच जनवरी से सभी स्कूल खुल जायेंगे. स्कूल खुलने के साथ ही स्कूलों में एडमिशन लिस्ट जारी कर दिया जायेगा. लाला लाजपत राय स्कूल में दस जनवरी को दूसरे चरण का नामांकन टेस्ट लिया जायेगा. जिसका एडमिशन लिस्ट 15 जनवरी तक आयेगा. वहीं कई स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. कुछ स्कूलों में प्री नर्सरी के बच्चों को टेस्ट लेकर तुरंत नामांकन भी लिया जा रहा है. इन स्कूलों में निकलेगा एडमिशन लिस्टफिरायालाल पब्लिक स्कूल- पांच जनवरी के बाददिल्ली पब्लिक स्कूल- पांच-10 जनवरी के बीचसरला बिरला- पांच-10 जनवरी के बीचसरस्वती शिशु विद्या मंदिर- पांच से दस जनवरीलाला लाजपत राय स्कूल- 10 को टेस्ट, 15 को सेकेंड लिस्टऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल- पांच जनवरी के बादजेवीएम श्यामली स्कूल: 12 जनवरी