गौतम बुद्ध का 2568वां जन्मोत्सव 23 को

भगवान गौतमबुद्ध का 2568वां जन्मोत्सव 23 मई को मनाया जायेगा. डोरंडा जैप वन स्थित सामड्डुपलिंग गुंबा में बुद्ध जयंती पर 19 मई से दोमांग पाठ शुरू होगा,

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:11 AM

रांची. भगवान गौतमबुद्ध का 2568वां जन्मोत्सव 23 मई को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. डोरंडा जैप वन स्थित सामड्डुपलिंग गुंबा में बुद्ध जयंती पर 19 मई से दोमांग पाठ शुरू होगा, जो 21 तक चलेगा. 23 मई को सुबह 9:40 बजे ध्वजारोहण (लुगदार) होगा. इस बार आचार संहिता को देखते हुए वृहत प्रभात फेरी नहीं निकाली जायेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सांकेतिक होंगे. गुंबा के मुख्य लामा अरुण ने बताया कि दोमांग पाठ के लिए दार्जिलिंग से दो लामा लाकपा और ओरगेन लामा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुंबा के रंग-रोगन का काम शीघ्र शुरू होगा. फिर मंदिर की साज-सज्जा होगी. उधर बुद्ध जयंती को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. सभी तैयारी में जुट गये हैं. 23 मई को पूजा-अर्चना कर सबकी सुख-समृद्धि की कामना के लिए प्रार्थना करेंगे. बड़ों का आशीर्वाद लेंगे. मालूम हो कि राजधानी में जैप वन के अलावा नेपाल सचिवालय के समीप भी बुद्ध मंदिर है. इसके अलावा धुर्वा सहित अन्य जगहों पर बुद्ध मंदिर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version