विधायक ने सीएचसी बुढ़मू का निरीक्षण किया
बुढ़मू . विधायक डॉ जितूचरण राम ने शुक्रवार को कांके प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. विधायक ने सबसे पहले सीएचसी बुढ़मू का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था की जानकारी ली. इसके बाद तिलैया टोला पहुंचे. यहां जंगली हाथियों के हमले से प्रभावित लोगों से बातचीत की. उन्होंने ग्रामीणों के बीच कंबलों का वितरण किया. यहां […]
बुढ़मू . विधायक डॉ जितूचरण राम ने शुक्रवार को कांके प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. विधायक ने सबसे पहले सीएचसी बुढ़मू का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था की जानकारी ली. इसके बाद तिलैया टोला पहुंचे. यहां जंगली हाथियों के हमले से प्रभावित लोगों से बातचीत की. उन्होंने ग्रामीणों के बीच कंबलों का वितरण किया. यहां से विधायक डॉ जितुचरण राम बिंजा छापर गये और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. मौके पर जिप सदस्य पार्वती देवी, बीडीओ शिलवंत भट्ट, संजय पटेल, डॉ मदन, लाल उत्पल नाथ शाहदेव, खिरोधर महतो, अशोक महतो, रामकिशुन राम व शिवचरण राम सहित अन्य मौजूद थे.