मांडर में बायोमेट्रिक्स सिस्टम से अनाज वितरण का काम शुरू
फोटो 2 बायोमेट्रिक्स मशीन के वितरण कामांडऱ मांडर में शुक्रवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच बायोमेट्रिक्स मशीन का वितरण सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें प्रखंड के 85 दुकानदारों के बीच बायोमेट्रिक्स मशीन का वितरण किया गया. शिविर में दुकानदारों को इस सिस्टम को ऑपरेट करने संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध करायी […]
फोटो 2 बायोमेट्रिक्स मशीन के वितरण कामांडऱ मांडर में शुक्रवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच बायोमेट्रिक्स मशीन का वितरण सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें प्रखंड के 85 दुकानदारों के बीच बायोमेट्रिक्स मशीन का वितरण किया गया. शिविर में दुकानदारों को इस सिस्टम को ऑपरेट करने संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध करायी गयी. इस अवसर पर बायोमेट्रिक्स सिस्टम से दो लाभुकों को अनाज देकर प्रखंड में इस सिस्टम का शुभारंभ भी किया गया़ इस दौरान बीडीओ गोपी उरांव, बीएसओ भुजेंद्र उरांव, अमिताभ पाठक, फिरोज अंसारी, फारूक खान, हरेंद्र साहू, शफीक खान, मुजीबुल रहमान, प्रेम कुमार, कंचित साहू, प्रकाश खलखो, अखिलेश भगत, मदन प्रजापति, सजीब अंसारी, मो मुमताज व नागेश्वर तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.