यूथ फेस्टिवल को लेकर 10 तक पीजी की सभी कक्षाएं स्थगित
18 विवि के 600 प्रतिभागी आयेंगेमुख्य संवाददातारांची : 30वें पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विवि युवा महोत्सव 2014 के मद्देनजर रांची विवि प्रशासन ने सभी स्नातकोत्तर विभागों की कक्षाएं 10 जनवरी 2015 तक के लिए स्थगित कर दी है. स्नातकोत्तर विभागों में अब कक्षाएं 12 जनवरी 2015 से आरंभ होंगी. युवा महोत्सव में पांच से नौ जनवरी […]
18 विवि के 600 प्रतिभागी आयेंगेमुख्य संवाददातारांची : 30वें पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विवि युवा महोत्सव 2014 के मद्देनजर रांची विवि प्रशासन ने सभी स्नातकोत्तर विभागों की कक्षाएं 10 जनवरी 2015 तक के लिए स्थगित कर दी है. स्नातकोत्तर विभागों में अब कक्षाएं 12 जनवरी 2015 से आरंभ होंगी. युवा महोत्सव में पांच से नौ जनवरी 2015 तक मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार, बेसिक साइंस भवन व शहीद स्मृति भवन (केंद्रीय पुस्तकालय) में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में असम, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, बिहार, ओडि़शा सहित कुल 18 विवि के 600 प्रतिभागी रांची पहुंच रहे हैं. सभी प्रतिभागी चार जनवरी को रांची पहुंच जायेंगे. बेसिक साइंस भवन में लगभग दो सौ महिला प्रतिभागी व अप्लायड साइंस भवन में लगभग चार सौ पुरुष प्रतिभागियों के रहने की व्यवस्था की गयी है. समारोह में सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से मदद मांगी गयी है. इसके अलावा निजी सुरक्षाकर्मी व एनसीसी के कैडेट रहेंगे. पांच जनवरी को दिन के 11 बजे इसका उदघाटन आर्यभट्ट सभागार में होगा. इस फेस्टिवल में कुल 24 इवेंट होंगे.