जनरल गौतम बनर्जी शहीद संकल्प के परिजनों से मिले
शहीद संकल्प शुक्ला का फोटो 12 दिसंबर के अंक में छपा थासंवाददाता,रांची भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा कई पदकों से सम्मानित जनरल गौतम बनर्जी व झारखंड एक्स सर्विस मैन एसोसिएशन (जेसवा) के अध्यक्ष कर्नल बीएन दुबे शहीद संकल्प शुक्ला की पत्नी व अन्य परिजनों से मिले. इस दौरान जनरल गौतम व कर्नल दुबे […]
शहीद संकल्प शुक्ला का फोटो 12 दिसंबर के अंक में छपा थासंवाददाता,रांची भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा कई पदकों से सम्मानित जनरल गौतम बनर्जी व झारखंड एक्स सर्विस मैन एसोसिएशन (जेसवा) के अध्यक्ष कर्नल बीएन दुबे शहीद संकल्प शुक्ला की पत्नी व अन्य परिजनों से मिले. इस दौरान जनरल गौतम व कर्नल दुबे ने शहीद की पत्नी डॉ प्रिया शुक्ला को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में भारतीय सेना उनके साथ है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से बात करने का भरोसा दिलायाजनरल बनर्जी ने डॉ प्रिया के परिवार के लिए अपने स्तर से प्रधानमंत्री व निकट भविष्य में झारखंड के मुख्यमंत्री से बात करने का भरोसा दिलाया. दोनों अधिकारियों ने लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद संकल्प शुक्ला की वीरता, बलिदान व सर्वोच्च सेवा की चर्चा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार को दिन के 11.30 बजे जनरल बनर्जी व कर्नल दुबे शहीद संकल्प शुक्ला के डुमरदगा स्थित आवास पहुंचे थे.