मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती आज
संवाददाता रांची मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 112वीं जयंती पर मुंडा सभा की ओर से शनिवार को गोस्सनर कॉलेज सभागार में समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में उनके योगदान और वर्तमान मुद्दों पर उनके सपनों के संदर्भ में चर्चा होगी. यह जानकारी सचिव बिलकन डांग ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम अपराह्न […]
संवाददाता रांची मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 112वीं जयंती पर मुंडा सभा की ओर से शनिवार को गोस्सनर कॉलेज सभागार में समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में उनके योगदान और वर्तमान मुद्दों पर उनके सपनों के संदर्भ में चर्चा होगी. यह जानकारी सचिव बिलकन डांग ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम अपराह्न दो बजे से शुरू होगा.