मैथिली सम्मान दिवस सह पंचांग का विमोचन 18 को
रांची. झारखंड मैथिली मंच रांची कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को आरके मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 जनवरी को मैथिली सम्मान दिवस सह पंचांग विमोचन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष के पंचांग में मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया गया है. मिथिला में मां जानकी से […]
रांची. झारखंड मैथिली मंच रांची कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को आरके मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 जनवरी को मैथिली सम्मान दिवस सह पंचांग विमोचन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष के पंचांग में मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया गया है. मिथिला में मां जानकी से संबंधित प्रमुख तीर्थस्थलों एवं प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग्स के साथ ही महाकवि विद्यापति के बारे में जानकारी दी गयी है. मिथिला के प्रमुख पर्व, शुभ लगन, गृह प्रवेश, भदवा (पंचक) एवं भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा जारी अवकाश का भी उल्लेख है . समारोह के दौरान कविगोष्ठी का भी आयोजन होगा, इसमें मैथिली व हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र, सियाराम झा सरस एवं अन्य कवियों को आमंत्रित किया गया है. बैठक में सुबोध चौधरी, विवेकानंद झा मुन्नू, जयंत कुमार झा, कृष्ण कुमार झा, प्रेमचंद्र झा, डॉ कृष्ण मोहन झा, भारतेंदु झा, सुमन ठाकुर, सर्वजीत चौधरी, अमरनाथ चौधरी, दुर्गाशंकर झा, संजय मिश्र, आम्रेश्वर झा, मिथिलेश मिश्र, बैद्यनाथ झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.