तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गयी विदाई….ओके
तस्वीर-03 सेवानिवृत्त कर्मियों का उपहार देते सहकर्मी. पिपरवार. पिपरवार परियोजना कार्यालय शुक्रवार को खान प्रबंधक राकेश कुमार की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर परियोजना से सेवानिवृत्त हुए असिस्टेंट फोरमैन उस्मान अंसारी, डंपर ऑपरेटर शिवरत्न राम व यूडीसी बटेश्वर राम को विदाई दी गयी. प्रबंधन की ओर से सेवानिवृत्त कामगारों को ग्रेच्यूटी […]
तस्वीर-03 सेवानिवृत्त कर्मियों का उपहार देते सहकर्मी. पिपरवार. पिपरवार परियोजना कार्यालय शुक्रवार को खान प्रबंधक राकेश कुमार की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर परियोजना से सेवानिवृत्त हुए असिस्टेंट फोरमैन उस्मान अंसारी, डंपर ऑपरेटर शिवरत्न राम व यूडीसी बटेश्वर राम को विदाई दी गयी. प्रबंधन की ओर से सेवानिवृत्त कामगारों को ग्रेच्यूटी का चेक, सेवा प्रमाण पत्र व उपहार दिया गया. इस अवसर पर अतानू चौधरी, अभिषेक आनंद, रामू गोप, सीताराम विश्वकर्मा, गंगा राम, इस्लाम अंसारी, बालेश्वर यादव, अवधेश दुबे, अनिल कुंअर, विनोद महतो, विजेंद्र महतो, प्रदीप त्रिपाठी, दीपक चक्रवर्ती, मनोज सिंह, विमल महतो, भीम मेेहता आदि उपस्थित थे.