थॉमस पिकेटी ने फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान ठुकराया
फोटो भी हैपेरिस. फ्रांस के प्रभावशाली माने जाने वाले अर्थशास्त्री और ‘कैपिटल इन द ट्वेंटी-फर्स्ट सेंचुरी’ के लेखक थॉमस पिकेटी ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान, ‘लीजन डी’ऑनर’ को ग्रहण करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यह कदम उन्होंने देश की सत्ता में काबिज सोशलिस्ट सरकार के विरोध स्वरूप उठाया है. […]
फोटो भी हैपेरिस. फ्रांस के प्रभावशाली माने जाने वाले अर्थशास्त्री और ‘कैपिटल इन द ट्वेंटी-फर्स्ट सेंचुरी’ के लेखक थॉमस पिकेटी ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान, ‘लीजन डी’ऑनर’ को ग्रहण करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यह कदम उन्होंने देश की सत्ता में काबिज सोशलिस्ट सरकार के विरोध स्वरूप उठाया है. एएफपी को दिये अपने एक बयान में उन्होंने कहा, मैं यह सम्मान लेने से इनकार करता हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि सरकार को इस बात का फैसला करने का अधिकार या दायित्व है कि कौन ‘ऑनरेबल’ है और कौन नहीं. इसके बजाय सरकार अगर फ्रांस और यूरोप में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के प्रयास करे तो अच्छा हो. गौरतलब है कि कभी सोशलिस्ट पार्टी के करीब रहे पिकेटी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हॉलांद की नीतियों की वजह से किनारा कर लिया.