रिश्वत मामले में गवाही
रांची : निगरानी के विशेष न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर की अदालत में शुक्रवार को रिश्वत लेने से संबंधित मामले में पूर्व डीडीसी एमएस भाटिया की गवाही हुई. गवाही में एमएस भाटिया ने दस्तावेजों की पहचान की. गौरतलब है कि 23 जून 1996 में कांके के तत्कालीन सीओ जमनीकांत को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया […]
रांची : निगरानी के विशेष न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर की अदालत में शुक्रवार को रिश्वत लेने से संबंधित मामले में पूर्व डीडीसी एमएस भाटिया की गवाही हुई. गवाही में एमएस भाटिया ने दस्तावेजों की पहचान की. गौरतलब है कि 23 जून 1996 में कांके के तत्कालीन सीओ जमनीकांत को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. जमनीकांत के पास से एक लाख 94 हजार रुपये बरामद हुए थे. उनके खिलाफ रिश्वत एवं आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था.