गवाही देने नहीं आये जयकांत बाड़ा
रांची : इडी के विशेष न्यायाधीश सत्यप्रकाश की अदालत में शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी जयकांत बाड़ा की गवाही थी. शुक्रवार को तिथि होने के बावजूद जयकांत बाड़ा गवाही देने नहीं पहंुचे. मालूम हो कि एनोस एक्का के आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके साथ जयकांत बाड़ा सह आरोपी थे. […]
रांची : इडी के विशेष न्यायाधीश सत्यप्रकाश की अदालत में शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी जयकांत बाड़ा की गवाही थी. शुक्रवार को तिथि होने के बावजूद जयकांत बाड़ा गवाही देने नहीं पहंुचे. मालूम हो कि एनोस एक्का के आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके साथ जयकांत बाड़ा सह आरोपी थे. वे इस मामले में जेल में भी रहे. 23 दिसंबर को हाइकोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी.