जितेंद्र बने लोकप्रिय समाज पार्टी के अध्यक्ष

02 पीटीआर ए में जितेंद्र प्रजापतिपतरातू.पतरातू जयनगर निवासी जितेंद्र कुमार प्रजापति को लोकप्रिय समाज पार्टी का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है़ झारखंड प्रभारी सिद्घेश्वर नाथ ने नियुक्त करते हुए एक माह के भीतर प्रदेश कमेटी का गठन कर राष्ट्रीय समिति को सूचना देने को कहा है. जयप्रकाश वर्मा को मंत्री बनाने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 9:02 PM

02 पीटीआर ए में जितेंद्र प्रजापतिपतरातू.पतरातू जयनगर निवासी जितेंद्र कुमार प्रजापति को लोकप्रिय समाज पार्टी का झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है़ झारखंड प्रभारी सिद्घेश्वर नाथ ने नियुक्त करते हुए एक माह के भीतर प्रदेश कमेटी का गठन कर राष्ट्रीय समिति को सूचना देने को कहा है. जयप्रकाश वर्मा को मंत्री बनाने की मांग : पीटीपीएस के शिवमंदिर परिसर में कुशवाहा समाज के सदस्यों की बैठक हुई़ इसमें एक मत से गिरिडीह गांडेय विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक जयप्रकाश वर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की गयी. बैठक में अजय कुशवाहा, राजीव रंजन, ओमकार नाथ, प्रकाश कुशवाहा, नवनीत, बाबूलाल प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, पारसनाथ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version