कुत्ते के हमले से भगदड़, 15 जख्मी

बेड़ो: बेड़ो साप्ताहिक बाजार में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक पागल कुत्ते ने लोगों पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से बाजार में भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. पागल कुत्ते ने करीब 15 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. जब तक लोग उसे पकड़ पाते वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 5:33 AM

बेड़ो: बेड़ो साप्ताहिक बाजार में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक पागल कुत्ते ने लोगों पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से बाजार में भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे.

पागल कुत्ते ने करीब 15 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. जब तक लोग उसे पकड़ पाते वह भाग कर करंजटोली गांव पहुंच गया, जहां ग्रामीणों ने घेर कर उसे मार डाला.

इधर, कुत्ते के काटने से जख्मी हुए लोग इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्हें जानकारी मिली कि एंटी रेबिज सूई उपलब्ध नहीं है. कई लोगों को टेडवेक की सूई दी गयी. एंटी रेबिज सूई के अभाव में जख्मी कई लोग नीमहकीम से इलाज करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version